चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की संपत्ति और अन्य सामान को अधिग्रहित करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने अध्यादेश जारी किया है. सरकार ने 10 हजार से अधिक कपड़ों, आठ हजार से ज्यादा किताबों और 601 किलो चांदी, चार किलो सोना और अन्य संपत्ति को अधिग्रहित करने के लिए अध्यादेश जारी किया है.
दरअसल राज्य सरकार जयललिता के निवास वेदा निलयम को स्मारक बनाने जा रही है. जयललिता की दिसंबर 2016 में मृत्यु हो गई थी और 2017 में राज्य सरकार ने इसे स्मारक बनाने की घोषणा की थी. इसी कारण से सरकार ने सभी संपत्ति को अधिग्रहित किया है, जिसमें जयललिता के कपड़े, किताबों के अलावा निजी उपयोग में लाई गईं कई बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल हैं.