दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेजे मेडिकल कॉलेज: छात्राओ ने ‘छोटी स्कर्ट’ ना पहनने के फरमान के खिलाफ किया प्रदर्शन - national news

महाराष्ट्र के जेजे मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने छोटी स्कर्ट ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ प्रदर्शन किया. अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया.

प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 25, 2019, 10:54 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के सरकारी जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने ‘‘छोटी स्कर्ट’’ ना पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष साथियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के जरिए अधिकारी ‘मोरल पुलिसिंग’ की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने 21 मार्च को होली के एक कार्यक्रम के बाद ये निर्देश जारी किए. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के परिसर में कुछ युवाओं ने हंगामा मचाया और अभद्र व्यवहार किया था.

अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने रविवार को टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: मातृभाषा मौलिक विचारों की स्पष्ट अभिव्यक्ति में करती है मदद: उपराष्ट्रपति

एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने फेसबुक और छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर इन निर्देशों को विस्तार से बताने वाले पोस्ट साझा किए.

इस बारे में संस्थान के डीन डॉ अजय चंदनवाले ने कहा ‘‘छात्राओं से अपेक्षा है कि वे उचित परिधान पहनें. विद्यार्थियों के लिए मेरा यही संदेश है. होली के कार्यक्रम में कुछ हंगामा हुआ इसलिए हमने कड़े कदम उठाने का फैसला किया.’’

उन्होंने कहा ‘‘अगर (विद्यार्थियों को) कोई आपत्ति है तो हम उनका पक्ष सुनेंगे और यथोचित कदम उठाए जाएंगे.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details