ग्वालियर : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है. भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मास्क और सेनिटाइजर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं तो उनकी कालाबाजारी की खबरें खूब आ रही हैं क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए सेनिटाइजर और मास्क जरूरी हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते असर के बीच ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घर में सेनिटाइजर बनाने का फार्मूला बताया है.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बहुत कम दाम में होममेड सेनिटाइजर बनाया है, ये सेनिटाइजर महज 10 से 15 रुपये में तैयार हो जाएगा. होममेड सेनिटाइजर को बनाने वाली टीम की सदस्य डॉ. वर्षा ने ईटीवी भारत को बताया कि कुछ आसान सी चीजों से इस सेनिटाइजर को घर में ही बनाया जा सकेगा. डॉ. वर्षा ने बताया कि 100 मिलीलीटर सेनिटाइजर घर में कैसे तैयार किया जाएगा.