दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों पर गलत धारणा फैलाने वाली 'नकारात्मक शक्तियां' नाकाम होंगी : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नए कानून 'किसान हितैषी' हैं इनसे उन्हें नुकसान नहीं होगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें भी देश में इस तरह के कानून लागू करने पर चर्चा कर रही थीं.

जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह शाह फैसल के मुद्दे पर भी बोले

By

Published : Feb 6, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 10:33 PM IST

जम्मू : नए कृषि कानूनों को लेकर गलत धारणा फैलाने का प्रयास कर रही 'नकारात्मक शक्तियों' के नाकाम होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि किसानों के चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए केंद्र खुले दिल से प्रयास कर रहा है.
उन्होंने हालांकि जोर दिया कि नए कानून 'किसान हितैषी' हैं और इससे उन्हें कभी नुकसान नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'इस मामले (किसानों के प्रदर्शन) के समाधान के लिए सरकार खुले दिन से काम कर रही है. बनाए गए सभी कानून किसान हितैषी हैं और यहां तक कि पूर्ववर्ती सरकारें भी देश में इस तरह के कानून लागू करने पर चर्चा कर रही थीं.'
उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं ने पूर्व में संसद में ऐसे कानूनों के समर्थन में अपनी बात रखी थी. सिंह ने कहा, 'अब वे उन चीजों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं जो इन कानूनों का हिस्सा नहीं हैं. कोई यह नहीं कह सकता कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान हो सकता है.'
पॉप गायिका रिहाना समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के किसानों के प्रदर्शन के बारे में राय रखने से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'कोई यह नहीं कह सकता कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होगा.'
उन्होंने कहा, 'सरकार किसी भी गलत जानकारी या गलत धारणा का जवाब देने के लिए तैयार है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है. मुझे पूरा भरोसा है कि किसानों की गलतफहमी दूर होगी और नकारात्मक शक्तियों द्वारा गलत धारणा बनाने के प्रयास नाकाम होंगे.'

जितेंद्र सिंह शाह फैसल के मुद्दे पर भी बोले

कश्मीर से आईएएस टॉपर शाह फैसल जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि शाह फैसल का 'दिल बदल गया' है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जो लोग आलोचना कर रहे थे उनके हालिया ट्वीट सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. हृदय परिवर्तन होना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम बोले-300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह

सिंह ने 18 महीने बाद जम्मू कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल होने पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'इस सुविधा के न होने से मीडिया और छात्रों को परेशानी हुई.'

Last Updated : Feb 6, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details