दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 वर्षीया स्कूली छात्रा ने लिखी अुनच्छेद 370 पर किताब, जितेंद्र सिंह ने किया विमोचन

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 14 वर्षीय स्कूली छात्रा अयाना कोहली ने इस मामले एक किताब लिखीस जिसका विमोचन केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया.

किताब का विमोचन करते जितेंद्र सिंह

By

Published : Oct 10, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने14 वर्षीय स्कूली छात्राअयाना कोहलीद्वारा लिखित किताब का विमोचन किया. यह किताब अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर लिखी गई है. किताब का शीर्षक ' इन द टाइम्स ऑफ आर्टिकल 370' है.

इस मौके पर किताब की लेखिका अयाना ने कहा 'पिछले दो महीनों में, मैंने देशभर में यात्रा की है. मैं अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के निर्णय के बारे में कह सकती हूं कि प्रत्येक भारतीय ने इस फैसले का जश्न मनाया.

किताब का विमोचन करते डॉ. जितेंद्र सिंह

वहीं, भाजपा नेता ने छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि अयाना ने जो काम किया है, वो सरहानीय है. उन्होंने इस किताब में उस समय के एतिहासिक फैक्ट को पेश किया है, जब वो पैदा भी नहीं हुई थी. इससे पता चलता है कि वो मानसिक तौर पर कितनी मजबूत हैं.

पढ़ें - शेहला रशीद का चुनावी राजनीति से संन्यास, J-K में BDC चुनाव का विरोध

बता दें कि बीते 5 अगस्त को सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया गया था.

अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल था.

Last Updated : Oct 10, 2019, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details