नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने देश के विभाजन को आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि अगर विभाजन नहीं हुआ है तो आज जम्मू-कश्मीर पर कोई चर्चा ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि विभाजन केवल कुछ लोगों की महत्वकांक्षाओं के चलते हुआ.
विभाजन के खिलाफ थे गांधी जी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत में सबसे बड़ी गलती विभाजन था. गांधी जी ने कहा था कि यदि देश का विभाजन होता है, तो यह मेरे शव पर होगा. वे विभाजन से निराश थे. इसलिए वे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंगाल चले गए थे.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह विभाजन न होता तो कश्मीर मुद्दा न होता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या हम समझ गए थे कि विभाजन केवल कुछ लोगों की महत्वाकांक्षाओं के कारण हुआ है. एक बड़े वर्ग ने विभाजन का विरोध किया था. यदि विभाजन नहीं हुआ होता तो आज जम्मू और कश्मीर पर जैसी चर्चा हो रही है वैसी चर्चा नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि न तो अनुच्छेद 370 और न ही इसके निरस्त होने का मुद्दा रहता. सिंह ने कहा कि आप देख सकते हैं कि इतिहास में एक दुर्घटना के साथ हम कितने आगे या पीछे चले गए.
पढ़ेंःमोदी सरकार 2.0 के 100 दिन: पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रतिदिन दो परियोजनाओं की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दो-राष्ट्र सिद्धांत, जिसके आधार पर विभाजन किया गया था. वह निर्थक उस दिन साबित हुआ जिस दिन बांग्लादेश का गठन हुआ था.