नई दिल्ली : लद्दाख के उप राज्यपाल आर.के. माथुर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में कोविड 19 की स्थितियों पर चर्चा की.
सूत्रों ने मुताबिक मुलाकात के दौरान उप राज्यपाल ने नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में विकास गतिविधि, बिजली उत्पादन और निर्माण कार्य के पुनरुद्धार सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की.
वहीं मुलाकात के दौरान डॉ जितेंद्र सिंह कहा कि उनकी सरकार लद्दाख और उत्तर पूर्व के परिधीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप लॉकडाउन से पहले ही हवाई रास्ते से जरूरी सामान की आपूर्ति वहां पहुंचने लगी. जबकि, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मीटीआई) और नीती आयोग ने मिलकर आरोग्य सेतु एप का एंड्रॉइड वर्जन लॉन्च किया है.