दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया उधमपुर और डोडा जिले में पुल का उद्घाटन - जम्मू और कश्मीर के पुल का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 10 मीटर लंबे देविका ब्रिज और 50 मीटर लंबे पुनेजा पुल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पुल लगभग एक साल में बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Union Minister Dr. Jitendra Singh
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह

By

Published : Jun 25, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिले में दो पुलों देविका और पुनेजा का एक आनलाइन उद्घाटन किया.

10 मीटर लंबे देविका पुल का उद्घाटन करने के बाद सिंह ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के यातायात मुद्दों का समाधान हो जाएगा और इससे सेना के काफिले और वाहनों को आसानी से गुजरने में मदद मिलेगी.

सिंह ने लगभग एक साल के इस पुल का निर्माण किया है. सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को इसके निर्माण के लिए लॉकडाउन, श्रम की कमी जैसी कई चुनौतियों पर काबू पाने का श्रेय दिया. सिंह ने कहा पिछले बुनियादी ढांचा बाधाओं को कम करने के लिए बीआरओ ने प्रसिद्ध अटल सेतु केबल ब्रिज सहित 200 से अधिक पुलों का निर्माण किया है.

इस बीच उन्होंने बीआरओ द्वारा निर्मित 50 मीटर लंबे पुनेजा पुल का भी उद्घाटन किया.

पढ़ें-आपातकाल को लेकर मोदी-शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- नहीं बदली मानसिकता

उन्होंने पिछले 5-6 वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकासात्मक परियोजनाओं और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई अल्टीट्यूड औषधीय पौधे और मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक नए विकास के प्रतिमान को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details