दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालू परिवार के बयान के कारण हुई रघुवंश बाबू की मौत : मांझी - raghuwans prasad death

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी परिवार पर गंभीर आरोप लागया है. उन्होंने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत का जिम्मेदार बताया है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Sep 14, 2020, 9:36 PM IST

पटना :बिहार के समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्‍ली के एम्स में निधन हो गया. मौत से कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल से इस्‍तीफा दे दिया था. अब उनकी मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने की है.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत राजद नेताओं की बयानबाजी के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी से जाने की तुलना समंदर से एक लोटा पानी निकलने से करते हुए कहा था कि इतना पानी निकलने से समंदर को कोई फर्क नहीं पड़ता. रघुवंश प्रसाद इससे इतने आहत हुए कि मौत हो गई.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी परिवार पर बोला हमला.

यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए रघुवंश प्रसाद सिंह, छोटे बेटे शशि ने दी मुखाग्नि

'आरजेडी के बयान से आहत थे रघुवंश बाबू'
जीतन राम मांझी ने कहा कि इस बयान के बाद लालू प्रसाद यादव ने भले ही उन्हें एक पत्र लिखा हो. लेकिन अपने बेटे तेज प्रताप यादव को इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा. अभी भी तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि मरने से पहले लोगों की चेतना आती है और रघुवंश बाबू ने भी मरने से पहले दो पत्र लिखा. मांझी ने कहा कि आरजेडी के नेताओं के बयान से रघुवंश बाबू काफी आहत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details