बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने जिहादी गिरोह से जुड़े सभी मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. दरअसल जिहादी गिरोह ने राज्य में बड़े स्तर पर बर्बरता मचाने का षड़यंत्र रचा था.
बता दें कि राज्य सरकार की एजेंसी, सीसीबी (केंद्रीय अपराध ब्यूरो) की आतंकवाद निरोधक टीम अब तक इस मामले की जांच कर रही थी. अब राज्य सरकार ने इससे जुड़े सभी मामले एनआईए को सौंप दिए हैं.
गौरतलब है जिहादी संगठन के कमांडर महबूब पाशा और उसके साथियों ने राज्य और बेंगलुरु में बर्बरता मचाई थी.