धनबाद : कोरोना काल में पीएम मोदी के आपदा को अवसर में बदलने के आह्वान पर झारखंड के एक युवा ने अपनी टीम के साथ सेना के शौर्य पर एक वीडियो गेम बनाया है. झारखंड के इस इंजीनियरिंग छात्र का दावा है कि यह वीडियो गेम भारतीय संस्कृति और सेना को समर्पित झारखंड का पहला वीडियो गेम है.
देश की कोयला राजधानी के नाम से मशहूर धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी के रहने वाले बीटेक छात्र दीपेश गौरव ने अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ मिलकर बालाकोट में एयर स्ट्राइक और कैप्टन अभिनंदन के साहसिक कारनामों को वीडियो गेम में तब्दील किया है, जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है.
गेम बनाने वाले सभी छात्र-छात्रा झारखंड के रहने वाले
वीडियो गेम बनाने वाली टीम के प्रमुख बीटेक छात्र दीपेश गौरव ने बताया कि वे भुवनेश्वर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे. इक बीच लॉकडाउन के कारण घर लौटना पड़ा. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया. पीएम ने युवाओं से भारतीय संस्कृति और सेना को समर्पित वीडियो गेम बनाने की भी अपील की थी. पीएम की अपील पर उसने राज्य के ही अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले 15 बीटेक के छात्र-छात्राओं से संपर्क साधा और फिर अपने अभियान में जुट गया. इस क्रम में अड़चनें भी आईं पर देश-विदेश के विशेषज्ञों से सलाह लेकर उन्होंने वीडियो गेम बनाने में सफलता हासिल की.
पढ़ें-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
दावा-झारखंड के युवाओं का बनाया पहला वीडियो गेम