पलामू :पूछताछ के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक देने के आरोप के मामले में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है. पलामू के चैनपुर थाना पुलिस पर आरोप लगा है कि वह पूछताछ के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक का इस्तेमाल करते हैं.
पलामू जिले में चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने जुर्म कबुलवाने के लिये चैनपुर थाने के थानेदार द्वारा गुप्तांग में बिजली का करंट प्रवाहित करने का आरोप लगाया. यह मामला सामने आने के बाद रविवार को लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि चैनपुर थाने से इस प्रकार की शिकायत आयी है जिसमें थानेदार सुमित कुमार पर आरोपी के गुप्तांग में बिजली का करंट प्रवाहित कर उसे प्रताड़ित करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच के निर्देश मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता को दिये गये हैं और आरोप सही होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
घटनाक्रम के बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत आठ अक्टूबर की शाम को चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव के आरोपी को चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया था.