दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान, बीच सड़क पर दिया धरना - दुखनी सोरेन

झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन का बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाने पर यातायात पुलिस ने चालान कर दिया, कार्रवाई का विरोध करते हुए मंत्री की बेटी सड़क पर बैठ गई और हंगामा किया.

परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान
परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान

By

Published : Nov 25, 2020, 8:29 PM IST

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर जिले के साकची गोलचक्कर के पास उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गई. हालांकि, काफी समझाने के बाद वह सड़क से उठी. वह महिला झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन थी.

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस साकची गोलचक्कर के पास हेलमेट, मास्क जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान चंपई सोरन की बेटी दुखनी परिवार के सदस्य के साथ साकची जा रही थी. वहां बैठे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने चालान की कार्रवाई कर दी, जिससे वह नाराज हो गई और धरने पर बैठ गई.

परिवहन मंत्री की बेटी का कटा चालान.

वहीं, दुखनी सोरेन का आरोप है कि वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर पुलिस लोगों को परेशान करती है. वह फाइन देने को तैयार हैं, लेकिन लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस कारण वह घरने पर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि चेकिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़े-कुछ फैसलों से प्रतीत हुआ, न्यायपालिका का हस्तक्षेप बढ़ा : उपराष्ट्रपति

इसे लेकर साकची यातायात थाना प्रभारी अनिल नायक ने कहा कि नियम के तहत दुखनी सोरेन को बिना हेलमेट के पकड़ा गया है, दुखनी सोरेन को फाइन देने को कहा गया, तो उन्होंने हंगामा शरू कर दिया. पुलिस ने उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details