दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : JMM विधायक दल की बैठक में हेमंत के नाम पर लगेगी मुहर - शिबू सोरेन

झामुमो के विधायक दल की बैठक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर थोड़ी देर में होगी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल औपचारिक बैठक के बाद नई सरकार की कवायद को लेकर तस्वीर साफ होगी. पढ़ें पूरी खबर...

jharkhand-mukti-morcha-party-meeting-in-ranchi-jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 24, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/रांची : झारखंड में बहुमत का आंकड़ा हासिल करने वाले विपक्षी दलों के महागठबंधन के नेता के रूप में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नाम पर आज आधिकारिक रूप से मुहर लग जाएगी. हालांकि, इसके लिए झामुमो के विधायक दल की एक बैठक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर थोड़ी देर में होगी. बैठक में हेमंत सोरेन के नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी. उसके बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ भी इस पर विचार विमर्श होगा.

शपथ ग्रहण के तारीख की भी घोषणा
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल औपचारिक बैठक के बाद नई सरकार की कवायद को लेकर तस्वीर साफ होगी. किस दल को कितने मिनिस्टीरियल बर्थ पर से जुड़े पूछे गए सवाल पर भट्टाचार्य ने कहा कि इसको लेकर भी बैठक में बात होगी. उसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख भी घोषित की जाएगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य से हुई बातचीत

हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झामुमो की बैठक के अलावे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक भी होनी है. वहां पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के नाम पर मुहर लगनी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड : हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे

बहुमत का मैजिक फिगर 41 प्लस है
बता दें कि कांग्रेस, झामुमो और राजद के महागठबंधन को झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के बाद 47 सीटें मिली हैं. 81 इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का मैजिक फिगर 41 प्लस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details