सरायकेला :झारखंड केनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र वैभव श्रीनाथ देव ने 70 लाख रुपय सालाना पैकेज पाकर संस्थान का नाम देशभर में रोशन किया है. जमशेदपुर एनआईटी के इतिहास में पहली बार किसी छात्र को 70 लाख रुपए पैकेज पर नौकरी प्राप्त हुआ है. छात्र वैभव श्रीनाथ देव को यह ऑफर ग्रीस की एक ऑयल ट्रेडिंग कंपनी में मिला है.
इस संबंध में एनआईटी कॉलेज के प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ. प्रह्लाद प्रसाद ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि अब तक एनआईटी कॉलेज के इतिहास में पहली बार किसी छात्र को इतना बड़ा पैकेज का अवसर प्राप्त हुआ है. प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ. प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि 2020 में ही पास आउट कई अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन पैकेज पर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी हासिल की है.
अब तक सबसे अधिक 45 लाख का पैकेज
एनआईटी कॉलेज के प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ. प्रह्लाद प्रसाद ने बताया है कि अब तक 45 लाख रुपय का ऑफर संस्थान के कई छात्रों को प्राप्त हो चुका है. 2020 बैच में पास आउट हुए कंप्यूटर साइंस के छात्र अमन कुमार और छात्रा कनिष्का को माइक्रोसॉफ्ट ने 43.30 लाख रुपये सालाना ऑफर पर लॉक किया है.
ये भी पढे़ं :कर्नाटक : रंग लाई मेहनत, अगरबत्ती विक्रेता बना सब-इंस्पेक्टर
वैभव ने दुबई से प्राप्त की थी स्कूली शिक्षा
70 लाख रुपये सालाना पैकेज पाने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पास आउट छात्र वैभव श्रीनाथ देव दुबई में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में पहली बार ही सफलता प्राप्त कर एनआईटी जमशेदपुर में दाखिला पाया, जिसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. वैभव के पिता व्यवसायी हैं और मां अकाउंटेंट हैं.