रांची : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के मामले में सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब दो जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार की ओर से बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन करना जोखिम भरा होगा. आयोजन में श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी आते हैं, उन्हें आने से मना नहीं किया जा सकता है. लोग बड़े पैमाने पर आएंगे तो संक्रमण फैलने का डर है. इसलिए मेले का आयोजन करना उचित नहीं होगा.