रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैसे लेते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति पैसा गिनता हुआ दिख रहा है. उसके बाद वह उस पैसे को मंत्री को देते हैं, मंत्री उस पैसे को एक दूसरे व्यक्ति को देते हैं. पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की तरफ से भाजपा नेता दिवाकर दुबे ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं. वहीं, पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पलामू में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
इसमें गढ़वा पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. वीडियो वायरल करने का आरोप भाजपा के एक प्रखंड अध्यक्ष पर भी लगा है, जिसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का वायरल वीडियो पढ़ें-नक्सलियों ने की तेलंगाना के TRS लीडर की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की यह साजिश है, क्योंकि चुनाव नजदीक है. उन्होंने इस मामले में गढ़वा एसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
मंत्री ने कहा कि वो गढ़वा के बडीहा प्रखंड के आदर में एक करोड़ों की लागत से बनने वाले रोड का शिलान्यास करने गए थे. इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने एक चबूतरे बनाने की मांग की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वो चंदा करें. इस क्रम में उनके बॉडीगार्ड के पास मौजूद 16000 रुपए में से उन्होंने 15000 रुपए ग्रामीणों को दिया. मंत्री ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों से कहा भी था कि चंदा होने बाद ग्रामीण 15000 रुपए वापस कर देंगे.