दुमका : यह विधानसभा सीट झारखंड के संथाल क्षेत्र का हिस्सा है. इसकी 78 फीसदी आबादी ग्रामीण है और 22 फीसदी आबादी शहरी है. इस विधानसभा सीट में 6.55 फीसदी अनुसूचित जाति और 43.41 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी है. दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन की जीत हुई थी. हेमंत सोरेन ने दुमका के साथ बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों से उनकी जीत हुई थी. इसके बाद हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी थी.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका विधानसभा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. झामुमो ने दुमका सीट से बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.
क्या कहा झामुमो महासचिव ने
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार बसंत सोरेन होंगे, बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. वहीं दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा से झामुमो के विधायक नलिन सोरेन ने यह दावा किया कि दुमका विधानसभा सीट पर हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं, कल भी अगर मतदान हो जाता है तो जीत हमारी ही होगी.
झामुमो ने कृषि कानून के खिलाफ दिया धरना
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. जेएमएम ने इसे काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की है.
2019 विधानसभा चुनाव
बेरमो विधानसभा सीट पर साल 2019 में हुए चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन की जीत हुई थी. हेमंत सोरेन ने दुमका के साथ बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों से उनकी जीत हुई थी. इसके बाद हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद दुमका उपचुनाव कराया जा रहा है. दुमका में हेमंत सोरेन ने बीजेपी की लुईस मरांडी को हराया था.