दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड विस चुनाव : गृह मंत्रालय से 90 सीएपीएफ, पुलिस कम्पनियों की तैनाती को मंजूरी - झारखंड पुलिस

गृह मंत्रालय ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 9 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती को मंजूरी दी है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 34 अधिकारियों को तैनात किये जाने की बात कही है. जानें पूरा विवरण...

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 30, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग में काम करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों को राज्य में 81 सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती का भी आदेश दिया है.

गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएसएफ) की कुल 90 कम्पनियां राज्य में चुनाव के दौरान तैनात की जाएंगी. इनमें 70 कम्पनियां केंद्रीय बलों से हैं. राज्य के कुछ जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं.

आदेश में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से 15 कम्पनियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से 13, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 12, और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से 10-10 कम्पनियों को जल्द राज्य में तैनात किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जल्द चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है. आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाई और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 20 कम्पनियों की भी चुनाव के दौरान तैनाती होगी.

इसे भी पढे़ं - शाह और नड्डा के साथ ओम माथुर की बैठक, कहा- झारखंड में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

इन बलों की प्रत्येक कम्पनी में करीब 100 कर्मी होते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची में स्थित सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) इन टुकड़ियों के लिए संयोजक होंगे और राज्य सरकार के अधिकारी और चुनाव आयोग उन्हें सहयोग करेगा.

(पीटीआई इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details