नई दिल्ली : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग ने आयकर विभाग में काम करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों को राज्य में 81 सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती का भी आदेश दिया है.
गृह मंत्रालय के आदेश की प्रति के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएसएफ) की कुल 90 कम्पनियां राज्य में चुनाव के दौरान तैनात की जाएंगी. इनमें 70 कम्पनियां केंद्रीय बलों से हैं. राज्य के कुछ जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं.
आदेश में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से 15 कम्पनियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से 13, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से 12, और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से 10-10 कम्पनियों को जल्द राज्य में तैनात किया जाएगा.