दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा कार्यकर्ता ने नियमों की उड़ाईं धज्जियां, नंबर प्लेट पर 'जय मोदी-जय योगी' - कार का चालान

उत्तराखंड पुलिस ने झांसी के भाजपा कार्यकर्ता की कार का चालान किया है. कार की नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिखा हुआ था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

BJP leader writes Jai Modi Jai Yogi
भाजपा नेता ने एमवी एक्ट की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Jul 4, 2020, 9:44 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में भाजपा कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश ने अपनी कार में नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिख रखा है.

दरअसल हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से आई एक कार को रोका. कार की दोनों नंबर प्लेट पर 'जय मोदी-जय योगी' लिखा हुआ था. इसके साथ ही भाजपा सेंट्रल ऑफिस टीम लिखा हुआ था और साथ में बैच नंबर के तौर पर मोबाइल नंबर अंकित था.

भाजपा कार्यकर्ता ने एमवी एक्ट की उड़ाई धज्जियां.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब कार सवार से गाड़ी के कागज मांगे तो कार में बैठे शख्स ने कहा कि उसकी गाड़ी का पहले ही चालान हो चुका है. ऐसे में दोबारा चालान क्यों होगा, जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने कार से प्लेट को उतरवाया और उसका चालान काटते हुए वापस भेज दिया.

यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज

बताया जा रहा है कि झांसी से भाजपा कार्यकर्ता परिवार के साथ नैनीताल आए हुए थे. हल्द्वानी ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. चाहे वह आम जनता हो या फिर नेता, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता का नाम चंद्र प्रकाश पुत्र जीवन लाल, निवासी सिविल लाइन झांसी है, जिसके वाहन का नंबर यूपी-94-9165 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details