झालावाड़ : भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की एडवांस वायरल लैब को चयनित किया गया है. अब तक इसमें तीन सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
कोरोना वायरस की जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद भारत सरकार के द्वारा देश में कुल 32 और प्रदेश की तीन लैब का चयन किया गया है, जिसमें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की लैब भी है.
अब कोई मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं, इसकी जांच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एडवांस वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब में ही की जा सकेगी.
खास बात यह है कि जांच रिपोर्ट एक ही दिन में सामने भी आ जाएगी, जिससे मरीज का जल्द से जल्द इलाज हो सकेगा. राजस्थान में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के अलावा एसएमएस कॉलेज जयपुर और जोधपुर मेडिकल कॉलेज की लैब का भी कोरोना वायरस की जांच के लिए चयन किया गया है.