दिल्ली

delhi

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट को गृहमंत्रालय से हरी झंडी

By

Published : May 20, 2020, 3:57 PM IST

जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है. इससे ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध होने का रास्ता साफ हो गया है. 29,560 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट की नींव रखी गई है. जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान 2023 में प्रस्तावित है.

etvbharat
जेवर एयरपोर्ट को मिला सिक्योरिटी क्लीयरेंस

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के शो विंडो गौतमबुद्ध नगर के लिए बड़ी खबर आई है. जेवर एयरपोर्ट के लिए बड़ा दिन है. ज्यूरिख एयरपोर्ट को सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एस.पी. गोयल ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. जेवर एयरपोर्ट से गौतमबुद्ध नगर के आसपास के करीब 22 जिलों में विकास की रफ्तार तेज होगी और हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.

गृहमंत्रालय ने दी हरी झंडी
जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्रालय ने सुरक्षा संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है. इससे ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध होने का रास्ता साफ हो गया है. यूपी नागरिक उड्डयन विभाग ने प्रमुख सचिव एस.पी गोयल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
गृहमंत्रालय से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के साथ ही मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अब जल्द शुरू हो जाएगा. 29,560 करोड़ रुपये की लागत वाले एयरपोर्ट की नींव रखी गई है. जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान 2023 में प्रस्तावित है.

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मास्टरप्लान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details