दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कैंसर से था पीड़ित - नालासोपारा

मुंबई के नालासोपारा में रहने वाले एक जेट एयरवेज के कर्मचारी ने बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी. वह कैंसर से पीड़ित था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 27, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 9:54 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुबंई के नालासोपारा में रहने वाले एक जेट एयरवेज के एक 43 वर्षीय कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक वह तीन साल से कैंसर से पीड़ित था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना नालासोपारा पूर्व की बताई जा रही है, जहां जेट एयरवेज में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दी दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है.

बता दें कि कर्ज की संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज ने अपने सभी ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. कर्मचारियों के महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है.

इससे पहले कर्ज संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने शनिवार शाम नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला.

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला.

पढ़ें:शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को 'उपनेता' बनाया

कर्मचारियों ने सरकार से एयरलाइन को बचाने की मांग की है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details