श्रीनगर : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के चार मददगारों को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोग ख्रू और त्राल के जंगली क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, साजो-सामान और अन्य तरह की मदद उपलब्ध कराने का काम करते थे.