नई दिल्ली :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीद्वार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- jeemain-nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. जईई मेन हॉल टिकट पर छात्र, एग्जाम, सेंटर टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी देख सकेंगे.
बता दें कि जेईई मेन स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद परीक्षा आयोजित होने का रास्ता अब साफ हो गया था.
परीक्षार्थी जेईई मेन 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र 18 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं. कोविड-19 की बढ़ती संख्या के कारण इंजीनियरिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किया गया है.
जेईई मेन 2020 के हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए https://jeemain.nta.nic.in लिंक दिया गया है.
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे.
डाउनलोड करने की प्रक्रिया :
JEE mains Admit card : यूं कर सकेंगे डाउनलोड
1. jeemain.nta.nic.in पर जाएं.