दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JEE Main 2020 : एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, वेबसाइट पर रखें नजर

कोरोना काल में जेईई मेन परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 और नीट-यूजी की सितंबर में होने वाली परीक्षायें स्थगित करने के लिये दायर याचिका सोमवार को खारिज करते हुये कहा कि छात्रों का कीमती वर्ष बर्बाद नहीं किया जा सकता और जीवन चलते रहना है.

By

Published : Aug 17, 2020, 5:42 PM IST

etvbharat
फोटो

नई दिल्ली :जेईई मेन स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद परीक्षा आयोजित होने का रास्ता अब साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कभी भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

परीक्षार्थी जेईई मेन 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा से 15 दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे.

एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी उन्हें jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

nta.ac.in पर जाकर जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड के बारे में नवीनतम अपडेट और नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ऐसे समय में आधिकारिक वेबसाइट तकनीकी समस्याओं या समस्याओं से ग्रस्त हो सकती है जिससे डाउनलोडिंग प्रक्रिया में समस्या उत्पन्न होनी की संभावना भी होती है.

डाउनलोड करने की प्रक्रिया : इस चुनौती को पार करने के लिए, इच्छुक सरल चरणों का पालन कर सकते हैं-

JEE mains Admit card : यूं कर सकेंगे डाउनलोड

1. jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें.

3. नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें.

4. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

5. पीडीएफ सॉफ्टकॉपी प्रारूप में हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए भी एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी तसल्ली के साथ हॉल टिकट को एक बार पूरी तरह पढ़ें और उस पर उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें. कोई गलती या त्रुटि होने पर इससे संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें और अपना हॉल टिकट सही करवाएं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर की सहायता ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details