नई दिल्ली :जेईई मेन स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद परीक्षा आयोजित होने का रास्ता अब साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कभी भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
परीक्षार्थी जेईई मेन 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा से 15 दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे.
एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी उन्हें jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
nta.ac.in पर जाकर जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड के बारे में नवीनतम अपडेट और नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऐसे समय में आधिकारिक वेबसाइट तकनीकी समस्याओं या समस्याओं से ग्रस्त हो सकती है जिससे डाउनलोडिंग प्रक्रिया में समस्या उत्पन्न होनी की संभावना भी होती है.
डाउनलोड करने की प्रक्रिया : इस चुनौती को पार करने के लिए, इच्छुक सरल चरणों का पालन कर सकते हैं-