दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री - जेईई एडवांस परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.

जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख
जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख

By

Published : Jan 7, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय है, इसलिए तैयारियों में जुट जाएं.

उन्होंने बताया कि पिछली बार कोरोना के कारण स्थितियां विषम थीं. इससे अभी उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसद का मानदंड हटा लिया गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान

निशंक ने कहा कि इस फैसले का मकसद प्रतिभावान लोगों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर देना है. उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर परीक्षा का आयोजन करेगा.

निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है.

यह भी पढ़ें: जेईई मेन 2021: आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 17 जनवरी

बता दें कि अलग-अलग रिपोर्टस में दिखाए गए अनुमान के मुताबिक जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए 1.60 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

मीडिया रपटों के मुताबिक 2019 की जेईई एडवांस में 1.73 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details