पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जदयू के खाते में चली गई. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसार जदयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं.
चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है परिणाम घोषित और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है. इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.
शक्ति यादव की हार की सूचना मिलते ही राजद समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा.
समर्थकों का आरोप
चुनाव जीतने के बाद हरा दिया राजद समर्थकों ने प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद शक्ति यादव को हरा दिया गया.
समर्थकों ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन
बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज में चल रहे मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी की हार की घोषणा की गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे. अधिकारी मामले को शांत कराने में जुटे. काफी देर तक हंगामा हुआ इसके बाद मामले को शांत कराया जा सका.
पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था. सर्टिफिकेट लेने के लिए इंतजार करने को कहा गया. सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है. फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 12 वोट से हार गए.
पढ़ें : बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी
लेकिल चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है.