दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार' - JDU minister KC tyagi

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद की पेशकश को ठुकराने के बाद आज जनता दले यूनियन (जदयू) ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है. जद(यू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह बात कही गई. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयैर है जदयू

By

Published : Oct 30, 2019, 9:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. बैठक के बाद जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है.

बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के समय जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को नकार दिया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. आज हम लोग औपचारिक रूप से कह रहे हैं कि लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी), भाजपा और जद(यू) एकजुट है और साथ में मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

प्रेस वार्ता के दौरान केसी त्यागी

केसी त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि जद(यू) अपना विस्तार किस तरह करेगी, आज की बैठक में उस पर भी चर्चा हुई है. जद(यू) को राष्ट्रीय पार्टी बनाना हमरा लक्ष्य है.

राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'पद में मेरी कोई रुचि नहीं है. हम सिर्फ काम करना चाहते हैं, झारखंड, दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट में जद(यू) बेहतर कर रही.'

पढ़ें-हरियाणा चुनाव परिणाम से केजरीवाल ठिठके, कांग्रेस प्रफुल्लित

उन्होंने आगे कहा कि बतौर अध्यक्ष हम जद(यू) को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए कार्य करेंगे, पिछड़े राज्यों को आगे बढ़ाना है तो इन्हें विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है. बिहार का विकास दर देश में सबसे ज्यादा है, बिहार में पुलिस में महिलाओं की संख्या देश भर में सबसे ज्यादा है, पूरे बिहार में नल जल योजना चल रही है और अब पूरे देश में इसे लागू करने की बात हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details