दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नहीं चलेगा 50-50, JDU को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी को भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला दोहराया नहीं जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Dec 30, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 1:44 PM IST

जदयू नेता प्रशांत किशोर
फाइल फोटो

पटना/नई दिल्ली : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में राजग की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

प्रशांत किशोर (जदयू)

दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था.

रविवार को किशोर ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता. '

वह हाल में सीएए और एनसीआर को लेकर भाजपा को लगातार निशाना बनाते आए हैं.

उन्होंने कहा, 'अगर हम 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें, जिसमें जदयू और भाजपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था. अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल समान सीटों पर चुनाव लड़ें.'

पढ़ें-उत्तर प्रदेश : प्रियंका को लेकर जाने वाली स्कूटी के मालिक का चालान कटा

किशोर ने कहा, 'जदयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है, जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास करीब 50 विधायक हैं. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को राजग का चेहरा बनाकर लड़ा जाना है. '

Last Updated : Dec 30, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details