पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण के मतदान के लिए बस दो दिन बाकी हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग तीखी होती जा रही है. इस चुनाव में नीतीश कुमार की राह में तेजस्वी यादव के साथ चिराग पासवान भी रोड़े अटका रहे हैं. एक बार फिर चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है कि जहां एलजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां वे भाजपा को वोट करें.
चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं और जेडीयू अध्यक्ष के सामने मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा जो कदम उठा रही है, उससे भी नीतीश असहज महसूस कर रहे हैं.
पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले भाजपा ने विज्ञापन दिया है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं, खास बात यह है कि इस विज्ञापन से एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार गायब हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या लोगों की नाराजगी को देखते हुए भाजपा नीतीश कुमार की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रही है.
इस विज्ञापन को लेकर चिराग पासवान भी नहीं चूके और उन्होंने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा.
चिराग का ट्वीट
चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा 'आदरणीय नीतीश कुमार को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है. भाजपा के साथियों का नीतीश कुमार को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाण पत्र देने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए और जिस तरीके से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है, वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए.'