दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगामी विस चुनाव को लेकर जेडीयू ने भरी हुंकार, दिया नया नारा - 2020 विधानसभा चुनाव

बिहार की राजनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसकर मैदान में उतरने को तैयार हैं. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपना स्लोगन देकर हुंकार भर दी है. 2020 विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने स्लोगन दिया है.

JDU new slogan from bihar Assembly Election
जेडीयू का स्लोगन

By

Published : Jul 18, 2020, 10:55 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है. चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में भी जुटा है. इधर राजनीतिक पार्टियां भी पूरी कमर कसकर मैदान में उतरने को तैयार है.

हर पार्टी अपनी तरफ से स्लोगन देकर चुनाव में उतरती है. वैसे नीतीश कुमार हमेशा ही अलग अंदाज में पोस्टर के जरिए आते हैं. 'बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है', 'क्यों करें विचार, जब ठीक ही हैं नीतीश कुमार' जैसे नारों के साथ नीतीश कुमार आ चुके हैं.'

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में गिरफ्तार प्रज्ञा के पिता बोले- यदि बेटी आतंकी है, तो जरूर मिले सजा

2020 विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने नया स्लोगन दिया है.

'विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार हूं, बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं, हां मैं नीतीश कुमार हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details