दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित - Bihar Assembly Elections 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. अपने हित को देखते हुए नेता दल बदल में लगे हुए हैं. साथ ही टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता पार्टी से बगावत करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही बागी नेताओं पर सोमवार को बीजेपी ने कार्रवाई की तो आज जेडीयू ने 15 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

bihar elections
bihar elections

By

Published : Oct 13, 2020, 6:23 PM IST

पटना: जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि ये सभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. यही कारण है कि जेडीयू ने 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

टिकट नहीं मिलने के बाद बागी नेता पार्टी से बगावत कर दूसरी पार्टी से चुनाव भी लड़ रहे हैं. इसके अलावा नेताओं पर आरोप है कि कई दूसरी पार्टियों की मदद कर रही हैं.

इन दिग्गजों पर गिरी गाज

जेडीयू ने रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंगेरी पासवान को छह साल के लिए निष्कासित किया है.

पढ़ें :-बिहार चुनाव के लिए पप्पू यादव के साथ गठबंधन कर सकती है शिवसेना

गौरतलब है कि, सोमवार को बीजेपी ने छह बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया था, जिसका जेडीयू ने स्वागत किया था. अब जेडीयू ने कार्रवाई कर साफ संदेश दे दिया कि जो भी पार्टी विरोधी कार्य करेगा उसे बाहर जाना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details