पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा पटना में जलभराव से निपटने में अक्षमता को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमले के बाद बिहार में भाजपा और जदयू में तनातनी पैदा हो गई है. सिंह ने कहा था, 'जब ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को.'
दरअसल पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी भरने को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को दरभंगा में की थी. सिंह के नए हमले के बाद कुमार की अगुवाई वाले जदयू ने सिंह और उनकी पार्टी पर पलटवार किया है.
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'वह (गिरिराज सिंह) नीतीश कुमार की पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं. कोई भी जब - तब सिर्फ महादेव का नाम जप कर नेता नहीं बन जाता है.'
बता दें कि सिंह अपने भाषणों में अक्सर भगवान शिव का नाम लेते हैं.
जदयू के एक अन्य प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पटना में संकट के लिए भाजपा कहीं ज्यादा जिम्मेदार है.
पढ़ें:महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया-मनमोहन कांग्रेस के स्टार प्रचारक, देवड़ा और निरुपम बाहर
उन्होंने कहा, 'जद(यू) - भाजपा गठबंधन जब से राज्य में शासन कर रहा है, तब से शहरी विकास विभाग हमारे गठबंधन सहयोगी के पास है. पटना के मेयर भाजपा के हैं और जिले की दो लोकसभा सीटों का प्रतिनिधित्व भी भाजपा के नेता करते हैं. शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र 1990 के दशक से ही भाजपा का गढ़ हैं.'
जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी ने दिल्ली में अपना गुब्बार निकाला.