पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले जेडीयू ने लालू यादव पर बड़ा हमला किया है. जेडीयू ने एक वेबसाइट लॉन्च कर आरजेडी सुप्रीमो पर आरोप भी लगाया है. वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया है. मंत्री नीरज कुमार और जेडीयू नेता अजय आलोक ने वेबसाइट को लॉन्च किया, जिसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनीतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.
मंत्री नीरज कुमार ने किया लॉन्च
जेडीयू चुनाव के मद्देनजर लालू के परिवार की सच्चाई भी वेबसाइट के जरिए लोगों के सामने रखी गई. fulwariyatohotwar.com पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर लोग जा सकते हैं. इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. यह उसी तर्ज पर रखा गया है जैसे लालू यादव की किताब गोपालगंज टू रायसीना थी. लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढ़ावा, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध और अंत मे रांची के होटवार में जाना, यह सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.
चुनाव आयोग से मिलेगा जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले जेडीयू ने लालू यादव के दोनों पुत्रों पर जमीन अपने नाम लिखवाने और उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथपत्र में नहीं देने का आरोप लगाया था. आरोप था कि तेजस्वी यादव ने अपना नाम बदलकर जो जमीन अपने नाम लिखवाई है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथ पत्र में क्यों नहीं दी. इसको लेकर जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत भी करेगा.