दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 2, 2020, 3:36 PM IST

ETV Bharat / bharat

जेडीयू ने जारी की वेबसाइट, दिखाई लालू के जीवन पर आधारित यात्रा

बिहार में जेडीयू ने 'गोपालगंज टू रायसीना' किताब की तर्ज पर 'फुलवरिया से होटवार जेल' पर वेबसाइट जारी की है. जिसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया, जिनसे उनके राजनीतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.

jdu attack lalu by launching website
लालू की जीवन यात्रा पर जेडीयू ने जारी की वेबसाइट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले जेडीयू ने लालू यादव पर बड़ा हमला किया है. जेडीयू ने एक वेबसाइट लॉन्च कर आरजेडी सुप्रीमो पर आरोप भी लगाया है. वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया है. मंत्री नीरज कुमार और जेडीयू नेता अजय आलोक ने वेबसाइट को लॉन्च किया, जिसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनीतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.

मंत्री नीरज कुमार ने किया लॉन्च
जेडीयू चुनाव के मद्देनजर लालू के परिवार की सच्चाई भी वेबसाइट के जरिए लोगों के सामने रखी गई. fulwariyatohotwar.com पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर लोग जा सकते हैं. इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. यह उसी तर्ज पर रखा गया है जैसे लालू यादव की किताब गोपालगंज टू रायसीना थी. लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढ़ावा, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध और अंत मे रांची के होटवार में जाना, यह सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

लालू की जीवन यात्रा पर जेडीयू ने जारी की वेबसाइट

चुनाव आयोग से मिलेगा जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले जेडीयू ने लालू यादव के दोनों पुत्रों पर जमीन अपने नाम लिखवाने और उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथपत्र में नहीं देने का आरोप लगाया था. आरोप था कि तेजस्वी यादव ने अपना नाम बदलकर जो जमीन अपने नाम लिखवाई है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथ पत्र में क्यों नहीं दी. इसको लेकर जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत भी करेगा.

वेबसाइट से राजद शासन की याद ताजा करने की कोशिश
वेबसाइट को लॉन्च करने बाद मंत्री नीरज कुमार ने बातचीत में कहा कि नई पीढ़ी को लालू परिवार के कारनामों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. लोगों से अपील भी की वेबसाइट के जरिए राजद शासन के अपने अनुभव को भी साझा करें उनके साथ यदि कोई घटना हुई है इसमें जिक्र करें.

नीरज ने बातचीत में कहा कि इस वेबसाइट में अपराध, भ्रष्टाचार से लेकर अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है. नई पीढ़ी को पता चलना चाहिए कि यह लालू परिवार और इनका शासन किस तरह से भ्रष्टाचार और अपराध में लिप्त रहा है. वेबसाइट में अपराध, भ्रष्टाचार, नरसंहार के बारे में बताया गया है, साथ ही लालू परिवार की जब्त संपत्ति तक की जानकारी दी गई है.

पढ़ें -बिहार में बनेगी एनडीए सरकार, तेजस्वी 'जंगलराज के युवराज' : भाजपा

चुनाव से ठीक पहले लालू परिवार पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 94 सीटों पर चुनाव होना है. तीन नवंबर को वोट डाला जाना है, यह फेज महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसे भी इस फेज में लीड मिलेगा, उसी की सरकार बनना तय माना जा रहा है. इसलिए जदयू की तरफ से लालू परिवार पर बड़ा हमला इस वेबसाइट के माध्यम से किया गया है. इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार के लोगों को राजद शासन को लेकर डराने की कोशिश भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details