दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: जेडीएस विधायकों की कुमारस्वामी से BJP को बाहर से समर्थन देने की मांग - कुमारस्वामी येदियुरप्पा

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जेडीएस के कुछ विधायकों के एक गुट ने भाजपा को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. हालांकि, कुछ विधायकों इसके पक्ष में नहीं है और उनका कहना है कि अंतिम निर्णय कुमारस्वामी करेंगे. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 27, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 12:14 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद भाजपा की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस से गठबंधन खत्म होने के बाद जेडीएस सत्तारूढ़ भाजपा को समर्थन दे सकती है. जेडीएस के विधायक और पूर्व मंत्री जी टी देवगौड़ा ने यह जानकारी दी.

देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी से कर्नाटक में भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय करेंगे.

सत्ता से बाहर होने के केवल चार दिन के भीतर, जद(एस) के विधायक अगले कदम को लेकर विभाजित नजर आ रहे हैं.

पार्टी के भविष्य की रणनीति के संबंध में कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार रात बुलाई गई बैठक में विधायकों में मतभेद उभरकर सामने आए.

पढ़ें-सीएम येदियुरप्पा को झटका, नौ साल पुराने भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

पार्टी विधायकों से यहां मिलने के बाद जी टी देवगौड़ा ने कहा, 'हमने (विधायकों) भविष्य की रणनीति पर चर्चा की. कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए जबकि कुछ विधायकों की राय है कि हमें बाहर से भाजपा को समर्थन देना चाहिए.'

Last Updated : Jul 27, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details