बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद भाजपा की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस से गठबंधन खत्म होने के बाद जेडीएस सत्तारूढ़ भाजपा को समर्थन दे सकती है. जेडीएस के विधायक और पूर्व मंत्री जी टी देवगौड़ा ने यह जानकारी दी.
देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी से कर्नाटक में भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम निर्णय करेंगे.
सत्ता से बाहर होने के केवल चार दिन के भीतर, जद(एस) के विधायक अगले कदम को लेकर विभाजित नजर आ रहे हैं.