श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बनी अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की. इस भारी गोलीबारी में एक जेसीओ के घायल होने की खबर है.
राजौरी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी, जेसीओ घायल - पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान इस महीने अभी तक 17 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. वहीं भारत की सेना भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दे रही भारतीय सेना
आधिकारिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुन्दरबनी सेक्टर में गोलाबारी में घायल हुए जेसीओ को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी में कहा गया कि सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
बता दें, पाकिस्तान इस महीने में अभी तक 17 बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर चुका है. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के कृष्णागति इलाके में एक अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने की घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था.