रामपुर : पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर दुख व आक्रोश व्यक्त किया है. एक स्थानीय होटल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जयाप्रदा ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या की बढ़ती घटनाओं पर बात की.
मीडिया से बात करतीं जयप्रदा. जयाप्रदा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि उन मामलों में हमें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, जहां हमारी बेटियों की हत्या कर दी गई हो, उन्हें जला दिया गया हो और जहां आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया, जैसा कि तेलंगाना में हुआ. इसलिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस तरह के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाए और त्वरित निर्णय के जरिये दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए.'
दुष्कर्म की वारदातों पर दिखा जयाप्रदा का गुस्सा
- पूर्व सांसद जयाप्रदा स्थानीय होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुईं.
- भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों पर भी बात की.
- पूर्व सांसद जयाप्रदा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर काफी आक्रोश था.
- जयाप्रदा ने कहा कि ऐसे अपराधियों को जीने का कोई हक नहीं है.
- उनका कहना था कि अपराधियों को फांसी पर लटका देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - रामपुर: धर्मगुरु की वाणी को अध्यापक ने गलत तरीके से किया पेश, हुई जेल
किस समाज में हमारी बच्चियों को स्कूल भेजा जा रहा है. क्या उन दरिंदों के बीच में हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं. हम कितनी बच्चियों का बलिदान देंगे. आज लड़की होती है तो खुशी मनाने के बजाय रोने को मन कर रहा है, क्योंकि बच्ची इस समाज में सुरक्षित नहीं है.
-जयाप्रदा