नई दिल्ली : चीन मामलों के जानकार जयदेव रानाडे ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों द्वारा पैदा किया गया गतिरोध शीर्ष नेतृत्व की सहमति के बाद का है. वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा से बातचीत में भारत सरकार के पूर्व खुफिया अधिकारी रानाडे ने कहा कि इस फैसले में चीनी सेना की पश्चिमी थिएटर कमान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हो रही बहस के मद्देनजर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अधिकार को फिर से स्थापित करने के लिए गतिरोध की रणनीति अपनाई है. यह उनकी ध्यान भटकाने की रणनीति है.
वर्ष 2008 में कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए रानाडे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम करते रहे हैं. चीन के साथ भारत के तनाव को लेकर उनका कहना है कि चीन में पहली बार एक अभूतपूर्व घटना हुई है. बकौल रानाडे, 'चीन में लोग सार्वजनिक रूप से शी जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना कर रहे हैं. वहां के लोग 2049 तक अमेरिका से आगे निकलने के अपने सपने और शी जिनपिंग को विफल होते हुए देख रहे हैं.'
गौरतलब है कि रानाडे ने चीन और तिब्बत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन किया है. उन्होंने कहा कि भारत को नई दिल्ली-बीजिंग संबंध की परवाह किए बिना ताइवान के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को तेजी से बढ़ाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख में एलएसी पर जारी गतिरोध, भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में पुनर्गठित करना तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीनी रणनीतिक निवेश से अलग नहीं है.
सवाल - क्या बीजिंग के बयान से लगता है कि चीन सुलह करना चाहता है ?
जवाब- अगर बीजिंग सुलह करने वाला होता तो घुसपैठ नहीं हेती. मुझे उन पर विश्वास नहीं है क्योंकि चीनी कहते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं. अगर वह ऐसा चाहते तो घुसपैठ होती ही नहीं.
सवाल- ट्रंप द्वारा पेश की गई मध्यस्थता पर क्या कहना चाहंगे ?
जवाब - उन्होंने अतीत में पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही किया है. यहां उन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता और मध्यस्थ होने की बात कही है. इससे निश्चित रूप से बीजिंग परेशान होगा और वह ऐसी किसी भी बातचीत के लिए तैयार नहीं होंगे और न ही हम ऐसा करेंगे.
सवाल - क्या चीन द्वारा सेना की वृद्धि करने को अमेरिका एक संभावना के रूप में देख रहा है, वो भी ऐसे में जब यूरोप महामारी से प्रभावित है ?