दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम की 'बदतमीजी' पर बरसीं जया, आजम बोले- नाम नहीं लिया - rampur azam khan statement

आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने सपा नेता को करारा जवाब दिया है वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद आजम ने भी तूल पकड़ चुके इस मामले पर सफाई दी है. जानें क्या कुछ कहा....

जया प्रदा और आजम खान.

By

Published : Apr 15, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने आजम के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि वे आजम से डरने वाली नहीं हैं और रामपुर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी. विवाद बढ़ने पर आजम ने कहा है कि अगर वे दोषी पाए गए तो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

जया ने कहा कि जनता तक बात पहुंच गई है, वे उसे नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं उन्हें चुनाव हराऊंगी तब बताऊंगी कि मैं क्या हूं. जया ने चुनाव आयोग से आजम की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.

बता दें, आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, साथ ही महिला आयोग ने भी उन्हें नोटिस भेजा है.

रामपुर नहीं छोड़ूंगी
जया प्रदा ने मांग की है कि आजम खान को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि अगर वह जीत गए तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी. हम कहाँ जाएँगे? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आप संतुष्ट होंगे? वे सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी.

आजम खान के बयान पर जया प्रदा की प्रतिक्रिया

आजम की सफाई
वहीं, आजम खान ने सफाई देते हुए कहा है कि अगर यह साबित कर दे कि मैंने किसी का नाम लेकर उसकी बेइज्जती की तो चुनाव से अपना नाम वापस ले लूंगा. उन्होंने कहा कि ये बयान मैंने एक आदमी के संदर्भ में कही थी.

आजम खान ने अपनी टिप्पणी पर सफाई पेश की.

अखिलेश पर निशाना
उन्होंने कहा कि अखिलेश को छोटा भाई मानती थी लेकिन आजम ने जब मुझ पर टिप्पणी की तो उसने कुछ नहीं किया. अमर सिंह जी ने मेरी रक्षा की थी इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया.

पढ़ें-आजम पर FIR और NCW का नोटिस, सुषमा बोलीं- मुलायम भाई, भीष्म की तरह मौन न साधें

पहले भी की अभद्र टिप्पणी
आजम खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने कहा कि यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. 2009 में जब मैं सपा से उम्मीदवार थी तब भी उन्होंने मेरे खिलाफ टिप्पणी की थी पर किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया था. मैं एक महिला हूं और मैं वह भी नहीं दोहरा सकता जो उन्होंने कहा था. मैं नहीं जानती आजम खान ये सब क्यों बोल रहे हैं.

आजम का बयान
आजम खान ने बयान दिया था, 'जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है.'

Last Updated : Apr 15, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details