हैदराबाद(डेस्क): भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जया प्रदा को रामपुर संसदीय सीट से टिकट दिया है. आज जया प्रदा एक जनसभा को संबोधित करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने का कि वे जनसेवा करने के लिए बीजेपी से जुड़ी हैं.
जया प्रदा ने कहा 'मैं रामपुर इसलिए छोड़ गई. सक्रिय पॉलिटिक्स में इसलिए नहीं आई, क्योंकि... उस दिन तेजाब लिए... मेरे ऊपर हमला किया था. एक औरत होकर.'
रामपुर में जया प्रदा, देखें इसके बाद जया प्रदा भावुक हो गईं. इस पर जनसभा में मौजूद लोगों ने जया प्रदा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
जया प्रदा ने कहा 'आज मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने कहा कि पहली बार वो ताकत मेरे साथ है, पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण उनके साथ हैं. जया प्रदा ने कहा 'पहले जैसा मैं रोना नहीं चाहती, मैं हंसना चाहती हूं. मुझे जीने का हक है, जीऊंगी मैं, और जीकर मैं आपके लिए सेवा करूंगी.'