दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसदीय समिति की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति, पर्यावरण मंत्रालय ने दी सफाई - पर्यावरण मंत्रालय ने बयान जारी कियाॉ

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आयोजित संसदीय समिति की बैठक में कई शीर्ष अधिकारी नदारद रहे थे. इस पर पर्यावरण मंत्रालय ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर बयान जारी किया है.

प्रकाश जावेड़कर

By

Published : Nov 15, 2019, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आयोजित संसदीय समिति की बैठक से पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठने पर केन्द्रीय मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया कि उसके कुछ अधिकारी मौजूद थे, जबकि एक शीर्ष अधिकारी उच्चतम न्यायालय की महत्वपूर्ण सुनवाई में व्यस्त थे.

प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहरी विकास पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में मंत्रालय की ओर से उपसचिव और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए.

आज दिन में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वह मामले में पता लगाएंगे.

प्रकाश जावेड़कर संवाददाता सम्मेलन के दौरान

इस संबंध में सवाल करने पर, मंत्री ने कहा, 'मैं पता करुंगा और जांच की जाएगी.'

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त सचिव बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो सकी क्योंकि उन्हें एक मामले में उच्चतम न्यायालय में उपस्थित होना था.

फॉरेस्ट एक्ट में नहीं होंगे बदलाव, मोदी सरकार ने वापस लिया प्रस्ताव

उन्होंने कहा, 'साथ ही, जैसा हमसे पहले कहा गया था, हमने शहरी विकास मंत्रालय को पहले ही विस्तृत नोट सौंप दिया था.'

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को हुई बैठक में पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के शीर्ष अधिकारियों और निगम आयुक्तों ने हिस्सा नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details