नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आयोजित संसदीय समिति की बैठक से पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठने पर केन्द्रीय मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया कि उसके कुछ अधिकारी मौजूद थे, जबकि एक शीर्ष अधिकारी उच्चतम न्यायालय की महत्वपूर्ण सुनवाई में व्यस्त थे.
प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहरी विकास पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में मंत्रालय की ओर से उपसचिव और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए.
आज दिन में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वह मामले में पता लगाएंगे.
इस संबंध में सवाल करने पर, मंत्री ने कहा, 'मैं पता करुंगा और जांच की जाएगी.'