मुंबईः आरे के जंगलों को काटे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक लगा दी. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. एक सवाल के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि एक पेड़ काटे जाने के बदले पांच लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस नीति से देश में काफी लाभ भी हुआ है.
पर्यावरण के संबंध में केंद्र सरकार की नीति पर जावड़ेकर ने कहा कि एक पेड़ गिराने के बदले पांच पेड़ लगाने की नीति है. ये पूरे देश के लिए है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने कहा 'सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला दिया है, इसलिए वे इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.'
जावड़ेकर ने कहा कि पेड़ों को काटे जाने के बदले सरकार की नीति पेड़ लगाने की है. इस नीति के तहत एक के बदले पांच पेड़ लगाए जाते हैं. इस कारण भारत के जंगल आच्छादित क्षेत्र में 15 हजार स्क्वायर किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो का उदाहरण देते हुए आरे वन में पेड़ों की कटाई को लेकर बयान दिया था. आरे के वन पर महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने के बाद जावड़ेकर विवादों में आ गए थे. उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई उपायों का भी जिक्र किया.
जावड़ेकर ने दावा किया कि सरकार के केंद्रित कार्यों का वायु गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और 2016 की तुलना में वर्ष 2018 में सुधार पर ध्यान दिया गया, क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में 'गुड एयर क्वालिटी डेज' में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता का कारण वायु प्रदूषण ही है.
जावड़ेकर ने घोषणा की कि बीएस-VI कंप्लाइंट वाहन अप्रैल 2020 तक दिल्ली में पेश किए जाएंगे, जो राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि BS-VI ईंधन पर स्विच करने के लिए लगभग 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए.