रायपुर : छत्तीसगढ़ में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 33 मरीज मिले हैं, जिसके बाद शहर में पीलिया से पीड़ितों की संख्या 552 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 234 मरीज हेपेटाइटिस ई के हैं, जबकि हेपेटाइटिस के 59 मरीज हैं.
चिकित्सकों का कहना है कि गंदे पानी के कारण शहर में पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, चिंता वाली बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान गन्ने के रस, गुपचुप, खाने-पीने की दुकानें समेत शराब की दुकानें बंद हैं.
इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं इसके बावजूद शहर में हर दिन पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.