नई दिल्ली :भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. जसवंत दिसंबर, 1998 से 2002 तक विदेश मंत्री भी रहे थे. 16 मार्च, 2001 से 14 अक्टूबर, 2001 तक रक्षा मंत्री रहे थे.
पूर्व सैन्य अधिकारी सिंह अगस्त, 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे. उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी साल जून में उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का आज सुबह 6:55 पर निधन हुआ. उन्हें 25 जून को सेना के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस के लिए इलाज किया जा रहा था. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जसवंत सिंह के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों के लिए संबल की कामना की. उन्होंने लिखा, 'वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, उत्कृष्ट सांसद, असाधारण जननेता और बुद्धिजीवी श्री जसवंत सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने अनेक कठिन भूमिकाओं को सहजता और धैर्य के साथ निभाया.'
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर जसवंत सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि जसवंत सिंह ने कई तरीकों से देशसेवा की. वह एक बेहतरीन सांसद भी रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान, अटल जी की सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों में दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी.'
उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, 'जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी होने के साथ कई क्षेत्रों में देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया.'
उन्होंने लिखा, 'श्री जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जसवंत सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्व रक्षा मंत्री एवं देश में सबसे लंबे समय तक संसद सदस्य रहे लोगों में से एक श्री जसवंत सिंह जी के निधन से दुखी हूं. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'