जोधपुर :पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का 82 वर्ष की उम्र में रविवार तड़के दिल्ली में निधन हो गया. वह छह साल से गंभीर बीमारी के चलते कोमा में थे. जसवंत सिंह साल 1980 से लेकर 2014 तक संसद के दोनों में किसी एक सदन के लगातार सांसद रहे.
उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम एयरपोर्ट रोड स्थित उनके फॉर्म हाउस पर किया गया. दोपहर को पार्थिव शरीर जोधपुर लाया गया. वहीं, सेना की ओर से भी पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए. उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. जसवंत सिंह के निधन के साथ ही मारवाड़ ने अपना एक कद्दावर नेता ही नहीं, बल्कि एक मजबूत पैरोकार भी खो दिया.
साल 2014 के लोक सभा चुनाव से पूर्व जसवंत सिंह ने पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा जताई थी कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा. उन्हें अपने पैतृक संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर से टिकट दिया जाए, लेकिन भाजपा के भीतर चली उठापटक के कारण उनका टिकट कट गया और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को प्रत्याशी बना दिया गया.