दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केन्या और युगांडा जैसे देशों से ज्यादा है जशपुर में शिशु मृत्यु दर

छत्तीसगढ़ के जशपुर में शिशुमृत्यु दर के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार इसपर कदम उठाने की जगह कुपोषण को जिम्मेदार बता रहे हैं.

केन्या और युगांडा जैसे देशों से ज्यादा है जशपुर में शिशु मृत्यु दर.

By

Published : Jun 29, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 2:56 PM IST

जशपुर: शिशुमृत्यु दर के मामले में छत्तीसगढ़ का जनजातीय बहुल जशपुर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है. इस जिले का स्टिलबर्थ का आंकड़ा युगांडा और केन्या जैसे पिछड़े देशों की बराबरी कर रहा है. शिशु मृत्यु दर के आसमान छूते आंकड़े के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुपोषण ओर जागरूकता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

देखें वीडियो (फाइल फोटो)


खुद को जिम्मेदार नहीं मानता सिस्टम
यूनिवर्सल हैल्थ स्किम की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और तकनीकी कर्मचारियों की कमी संवेदना को झकझोर कर रख देने वाले आंकड़ों के लिए सिस्टम खुद को कहीं से भी जिम्मेदार नहीं मानता.

स्वास्थ्य विभाग बना रहा कार्ययोजना
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर के सामने यह शर्मनाक आंकड़ा उजागर होने पर स्वास्थ्य विभाग अब इस पर नकेल कसने के लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी में जुटा है.

पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला

आंकड़ों पर लगाम लगाने में असफल प्रशासन
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में स्टील बर्थ (प्रसव के दौरान मृत शिशु का पैदा होना) सबसे शर्मनाक माना जाता है. शिशु मृत्यु दर का सीधा अर्थ संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी क्षेत्रों में पिछड़ेपन से जोड़ा जाता है. किसी भी देश या प्रदेश की सरकार इस आंकड़े को बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती, लेकिन आदिवासी बाहुल्य जसपुर जिले में शासन और प्रशासन इस आंकड़ों को सीमा में बांध कर रखने में पूरी तरह से असफल रहे.

22 फीसदी से अधिक है शिशु मृत्यु दर
आंकड़ों के मुताबिक 2018 19 में जिले में 14629 जीवित प्रसव हुए, जबकी स्टिलबर्थ के 384 मामले सामने आए. यह जीवित प्रसव की तुलना में लगभग 26% है. जिले का यह आंकड़ा देश के शिशु मृत्यु दर में 22% से कहीं अधिक है.

क्या कहते हैं आंकड़े
स्टिलबर्थ के मामले में जिले में सबसे खराब स्थिति कुनकुरी जनपद की है. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018-19 में जिले में 3891 जीवित प्रस्ताव प्रसव की तुलना में 131 स्टिलबर्थ के मामले दर्ज किए गए. यह शासन की ओर से निर्धारित 28.8% से 4.9 प्रतिशत अधिक यानी 33.7% हैं.

कहां कितनी है शिशु मृत्यु दर
वहीं जिला चिकित्सालय में 50 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल जैसे आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से लैस इस तहसील में शिशु मृत्यु 30.6 प्रतिशत है जो शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य 26.9% से अधिक है इसी तरह बगीचा में यह दर 19%, दुलदुला में 29.7% वहीं कांसाबेल में 19.6%, मनोरा में 8.7% और पत्थलगांव में 27.7 और प्रसार में 24% दर्ज की गई.

स्वास्थ्य महकमे का रिकॉर्ड है खराब
जिले में स्वास्थ्य सेवा किस कदर लचर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, केंद्र और प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी संस्थागत प्रसव के मामले में जिले के स्वास्थ्य महकमे का रिकॉर्ड बेहद खराब है.

पढ़ें: गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप, एक का शव बरामद

शर्मनाक हैं जिले के हालात
स्टिलबर्थ और संस्थागत प्रसव के मामले में जिले में बेहद शर्मनाक आंकड़ों के बारे में जब हमने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की तो, उनका कहना है कि, कुपोषण और जागरूकता की कमी की वजह से जिले की यह स्थिति है.

कलेक्टर ने दिए हालत सुधारने के निर्देश
इस संबंध में सीएमएचओ एस एस पैकरा ने बताया कि 'स्टील बर्थ और संस्थागत प्रसव की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कलेक्टर ने इसे तेजी से सुधारने के निर्देश विभाग को दिए हैं'. उन्होंने बताया कि 'स्टिलबर्थ का सीधा संबंध कुपोषण से होता है, जिले के ग्रामीण अंचल पॉस्टिक आहार को लेकर जागरूकता की कमी की वजह से एनीमिया, वजन में कमी शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं महिलाओं में अपेक्षाकृत अधिक है और इसका सीधा असर गर्भावस्था में महिलाओं और उसके शिशु पर पड़ता है.

जागरुकता की कमी लेती है जान
जागरूकता की कमी और रोगियों की वजह से प्रसव के लिए अब भी लोग स्वास्थ्य केंद्र जाने से हिचकिचाते हैं. कई मामले ऐसे होते हैं, जिनमें गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ जाने पर परिजन अस्पताल आते हैं ऐसे में उसे बचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.

नई रणनीति से कंट्रोल करेगा विभाग
सीएमएचओ ने बताया कि 'स्थिति को सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वैलनेस सेंटर में गर्भवती माताओं को आकर्षित करने के लिए नई रणनीति के तहत काम शुरू करेगा'. उन्होंने बताया कि 'गर्भधारण करने वाली मां और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी करना है ताकि स्टीलबर्ड के मामले को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके'.

Last Updated : Jun 29, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details