दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जसोदा बेन ने की प्रार्थना, 'फिर से मोदी ही बनें पीएम' - रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी ने अपना वोट दिया

पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने मतदान केन्द्र पर जाकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि वह अपने पति नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हैं.

जशोदाबेन मोदी

By

Published : Apr 23, 2019, 1:39 PM IST

गांधीनगर/नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने अपना वोट दिया. उन्होंने मेहसाना जिले में अपना वोट डाला.

पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने मंगलवार को मेहसाना के ऊंझा में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि वह अपने पति नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हैं.

जसोदाबेन मोदी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि विकासशील सरकार बने और मैं आशा है कि फिर से नरेंद्र मोदी ही इस देश के प्रधानमंत्री बनें.'

पीएम मोदी की पत्नि ने डाला वोट, देखें

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात के गांधीनगर में अहमदाबाद सीट के लिए मतदान किया. मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. मतदान के बाद मोदी ने अधिक से अधिक वोट देने की अपील की.

पढ़ेंः PM मोदी की मतदान के बाद अपील, वोटर ID से दें आतंक के IED को जवाब

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर मतदान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details