लंदन : भारतीय मूल के जसबिंदर बिलन को हिमालय की पृष्ठभूमि पर आधारित उनके पहले उपन्यास के लिए ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है.
अपनी दादी के साथ बचपन के मजबूत रिश्ते के आधार पर बिलन ने ‘आशा एंड द स्पिरिट बर्ड’ उपन्यास लिखा है जो नौ साल या उससे अधिक उम्र के पाठकों के लिए है.
प्रतिस्पर्धा में इस उपन्यास ने तीन अन्य चयनित पुस्तकों को पीछे छोड़ते हुए 2019 का ‘कोस्टा चिल्ड्रन्स अवार्ड’ अपने नाम कर लिया.