दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल की लेखिका जसबिंदर बिलन को ब्रिटेन का बाल साहित्य पुरस्कार - ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार

भारतीय मूल की लेखिका जसबिंदर बिलन को ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है. बिलन ने हिमालय की पृष्ठभूमि पर आधारित उनके पहले उपन्यास ‘आशा एंड द स्पिरिट बर्ड’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. अपनी दादी के साथ बचपन के मजबूत रिश्ते के आधार पर जसबिंदर बिलन यह कहानी लिखी हैं. जानें विस्तार से...

uk children's literature award to Indian-origin writer
भारतीय मूल के लेखक को ब्रिटेन का बाल साहित्य पुरस्कार

By

Published : Jan 9, 2020, 12:06 AM IST

लंदन : भारतीय मूल के जसबिंदर बिलन को हिमालय की पृष्ठभूमि पर आधारित उनके पहले उपन्यास के लिए ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है.

अपनी दादी के साथ बचपन के मजबूत रिश्ते के आधार पर बिलन ने ‘आशा एंड द स्पिरिट बर्ड’ उपन्यास लिखा है जो नौ साल या उससे अधिक उम्र के पाठकों के लिए है.

प्रतिस्पर्धा में इस उपन्यास ने तीन अन्य चयनित पुस्तकों को पीछे छोड़ते हुए 2019 का ‘कोस्टा चिल्ड्रन्स अवार्ड’ अपने नाम कर लिया.

इसे भी पढ़ें- साहित्य अकादमी प्रवासी मंच: 'सिंगल मदर से सुपर मदर' पर लेखिका की प्रस्तुति

पुरस्कार के तहत बिलन को 5000 पाउंड की राशि मिलेगी.

यह प्रतियोगिता ब्रिटेन और आयरलैंड में रहने वाले लेखकों के लिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details