पटना :जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होगी. इसको लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी कार्यालय में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुके हैं. जेडीयू के इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का जो प्रदर्शन हुआ, उस पर चर्चा होगी. साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने पर भी फैसला होगा. वहीं, सूत्रों की मानें तो पार्टी के उत्तराधिकारी पर भी नीतीश कुमार चर्चा कर सकते हैं.
2 दिनों की बैठक में होंगे अहम फैसले
बता दें कि कोरोना महामारी के समय में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. ये बैठक पार्टी कार्यालय के आधुनिक सभागार में होगी. कार्यकारिणी की बैठक से पहले राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. पार्टी के ढाई सौ से अधिक पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार 2 दिनों की बैठक में जिन नेताओं को भाग लेना है, उन्हें सूचना दे दी गई है. कोरोना के कारण कई तरह के एहतियात बरती जा रही है.
इस बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा:-
1. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर.
2. चुनाव में सहयोगी बीजेपी की भूमिका.
3. चुनाव में लोजपा की भूमिका के बाद केंद्र में एनडीए में बने रहने पर.
4. बंगाल सहित दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव पर.